KNEWS DESK – मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन आखिरकार लौट आया है और इसके ट्रेलर ने दर्शकों में तहलका मचा दिया है. लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुए ट्रेलर में इस बार कहानी और भी दिलचस्प और एक्शन से भरपूर दिखाई दे रही है. पुराने किरदारों की वापसी के साथ-साथ नए चेहरों की एंट्री ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
डार्क कॉमेडी के साथ धमाकेदार एक्शन
ट्रेलर की शुरुआत होती है मनोज बाजपेयी उर्फ़ श्रीकांत तिवारी से, जो अपने बेटे को अपनी असली पहचान बताने की कोशिश करते हैं. लेकिन बेटा उन्हें मजाक में ‘ट्रैवल एजेंट’ समझ लेता है — और यहीं से शुरू होती है डार्क कॉमेडी का सफर. ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, श्रीकांत की फैमिली लाइफ और सीक्रेट मिशन के बीच का तनाव साफ झलकता है.
फैमिली मैन से मोस्ट वॉन्टेड मैन तक का सफर
इस बार श्रीकांत तिवारी सिर्फ दुश्मनों से नहीं, बल्कि सिस्टम से भी जूझते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि उन्हें देश के लिए किए गए एक मिशन के चलते ‘मोस्ट वॉन्टेड मैन’ घोषित कर दिया जाता है. उनके साथ पुराने पार्टनर जेके तलपड़े (शारिब हाशमी) की जोड़ी फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
सीजन 3 में सबसे बड़ा सरप्राइज है जयदीप अहलावत की एंट्री, जो लंबे बालों और रॉ अवतार में एक ड्रग स्मगलर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं. वहीं निमरत कौर भी अपने दमदार किरदार से कहानी में नया ट्विस्ट जोड़ने वाली हैं.
श्रीकांत की सबसे मुश्किल लड़ाई
ट्रेलर से साफ है कि इस बार श्रीकांत सिर्फ देश की नहीं, बल्कि अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए भी लड़ रहे हैं. दो-दो दुश्मनों से घिरे श्रीकांत का ये मिशन जितना पेचीदा है, उतना ही रोमांचक भी नजर आ रहा है.
‘फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर जितना शानदार है, फैंस अब पूरी सीरीज का उतना ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज 21 नवंबर 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.