अखिलेश यादव से आजम खान की अहम मुलाकात, बोले- मैं ही सबसे बड़ा माफिया हूं

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। यह दोनों नेताओं के बीच एक महीने में दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले 8 अक्टूबर को अखिलेश यादव रामपुर जाकर आजम खान से मिले थे। इस बार हुई मुलाकात को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।

मुलाकात के बाद आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “माफिया-मुक्त प्रदेश” वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, “मैं खड़ा तो हूं सबसे बड़ा माफिया आपके सामने, मैं नंबर-1 माफिया हूं। मुझसे बड़ा माफिया कौन है? हमारी मिसालें दी जाएंगी।” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। आजम खान ने कहा कि देश का माहौल खराब हो रहा है और अब वक्त आ गया है कि बदलाव के लिए सभी को एकजुट होना होगा।

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट करते हुए लिखा, “न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है।”

इस अनौपचारिक मुलाकात की जानकारी पहले किसी को नहीं थी, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर तेज हो गया है। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, और आजम खान के दोबारा सक्रिय होने से पार्टी को मुस्लिम समुदाय में फिर से मजबूती मिल सकती है।

आजम खान 23 सितंबर को लगभग दो साल बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। उनकी रिहाई के समय उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम उन्हें लेने पहुंचे थे, साथ ही करीब 100 गाड़ियों का काफिला रामपुर तक उनके साथ चला था। रिहाई के बाद से आजम खान की राजनीतिक दिशा को लेकर अटकलें तेज हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे समाजवादी पार्टी से नाराज़ हैं, जबकि कुछ खबरों में कहा गया कि वे दोबारा सपा में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। हालांकि, इन अटकलों को आजम खान पहले ही खारिज कर चुके हैं।