मौनी रॉय ने शेयर किया डरावना किस्सा, कहा – ‘मेरा चेहरा पकड़ा और…’

KNEWS DESK – टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बना चुकीं मौनी रॉय आज इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। ‘नागिन’ सीरीज़ से घर-घर में मशहूर हुईं मौनी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और आज वह बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। लेकिन सफलता तक पहुंचने का उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मौनी ने अपने शुरुआती दिनों से जुड़ा एक डरावना किस्सा साझा किया, जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था।

दरअसल, मौनी रॉय हाल ही में अपूर्व मखीजा के शो में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने संघर्ष और इंडस्ट्री के अनुभवों पर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान जब उनसे कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि 21 साल की उम्र में उनके साथ एक बेहद डरावनी घटना हुई थी।

https://www.instagram.com/p/DQdZIs3ClEe/?

मौनी ने कहा, “मैं एक ऑफिस गई थी, जहां मुझे एक सीन का नरेशन दिया जाना था। उस सीन में दिखाया गया था कि लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है और फिर हीरो उसे बाहर निकालकर माउथ टू माउथ देकर होश में लाता है। नरेशन देते वक्त सामने बैठे व्यक्ति ने मेरा चेहरा पकड़ लिया और दिखाने लगा कि कैसे सीन किया जाएगा। उस पल मैं सन्न रह गई। समझ नहीं आया क्या हो रहा है। अगले ही सेकंड मैं कांपने लगी और वहां से भाग गई।”

उन्होंने आगे बताया कि उस घटना ने उन्हें लंबे समय तक डरा दिया था और वह इस वाकये को भूल नहीं पाईं। मौनी ने कहा कि इंडस्ट्री में सफर आसान नहीं होता, लेकिन हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना ही असली जीत है।

मौनी रॉय के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से शुरुआत की थी। इसके बाद ‘देवों के देव महादेव’ में मां पार्वती का रोल निभाकर उन्होंने जबरदस्त पहचान हासिल की। एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘नागिन’ ने उन्हें टीवी की टॉप एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर दिया।

टीवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखते हुए मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘वेदा’, ‘ब्लैकआउट’ और ‘एलएसडी 2’ जैसी फिल्मों में काम किया।