KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इन ट्रेनों के शुभारंभ से देश के विभिन्न हिस्सों में तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल संपर्क को और मजबूती मिलेगी। नई वंदे भारत ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बंगलूरू रूटों पर चलाई जाएंगी।
यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट जैसे देश के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों को आपस में जोड़ेगी। इस ट्रेन के संचालन से मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन केवल 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी।
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस इस मार्ग पर अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी, जो केवल 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन बठिंडा और पटियाला जैसे प्रमुख औद्योगिक व कृषि क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
दक्षिण भारत की यह वंदे भारत ट्रेन यात्रा का समय दो घंटे से अधिक घटाकर 8 घंटे 40 मिनट कर देगी। एर्नाकुलम और बंगलूरू के बीच चलने वाली यह तेज रफ्तार ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख आईटी, व्यापारिक और शैक्षणिक केंद्रों को जोड़ेगी, जिससे छात्रों, पेशेवरों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु, व्यवस्थित और जनता के लिए सुविधाजनक हों।