बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई खत्म, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक 64.46% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता अब भी कतार में थे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई।

दिनभर राज्यभर में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर शाम तक लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं, सुरक्षा कारणों से 56 बूथों पर मतदान शाम 5 बजे ही समाप्त कर दिया गया। इस चरण के साथ ही तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत कुल 16 मंत्रियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है।

जिलामतदान %
बेगूसराय67.32
समस्तीपुर66.65
मधेपुरा65.74
गोपालगंज64.96
मुजफ्फरपुर64.63
सहरसा62.65
लखीसराय62.76
सारण60.90
खगड़िया60.65
वैशाली59.45
दरभंगा58.38
नालंदा57.58
सिवान57.41
बक्सर55.10
पटना55.02
मुंगेर54.90
भोजपुर53.24
शेखपुरा52.36
कुल64.46

बेगूसराय (67.32%) ने फिर धमाल मचाया, उसके बाद समस्तीपुर और मधेपुरा। मिनापुर (मुजफ्फरपुर) में 73.29% टॉप विधानसभा सीट। वहीं शेखपुरा (52.36%) और भोजपुर (53.24%) में शहरीकरण व मौसम ने असर डाला, लेकिन पटना (55.02%) में सुधार हुआ।

बड़ी हस्तियों ने डाला वोट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव सहित सभी प्रमुख नेताओं ने पटना सहित अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया। मतदान के दौरान नेताओं ने जनता से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने का संदेश दिया।

पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम दलों) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी तीसरा विकल्प बनकर उभर रही है। कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिल सकता है।