अररिया में राहुल गांधी का बीजेपी पर तीखा हमला, बोले— ‘बिहार के युवाओं को रील नहीं, रोजगार चाहिए’

शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अररिया में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “हरियाणा चुनाव वोट चोरी के जरिए जीता गया।” राहुल ने कहा कि उन्होंने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दिखाया कि बीजेपी ने लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने की साजिश रची है। राहुल गांधी ने कहा, “कल मैंने हरियाणा की ‘वोट चोरी’ पर सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हमने दिखाया कि कैसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर भारत के संविधान पर हमला किया। हरियाणा में बीजेपी ने फर्जी वोटों के जरिए चुनाव जीता है।” उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है और भारत के युवाओं को समझना होगा कि यह देश कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए नहीं बना है।

रील बना 21वीं सदी का नशा

प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी बिहार आकर कहते हैं कि उन्होंने युवाओं को सस्ता डेटा दिया ताकि वे रील बनाकर पैसा कमा सकें। लेकिन सच्चाई यह है कि रील 21वीं सदी का नशा बन गया है। पहले जो काम शराब और ड्रग्स करते थे, वही अब सोशल मीडिया रील कर रही है। इससे पैसा आपकी जेब में नहीं, अडानी-अंबानी और जियो की जेब में जा रहा है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के युवाओं को ‘रील नहीं, रोजगार’ चाहिए। उन्होंने भीड़ से पूछा, “फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील देखकर किसी की नौकरी लगी क्या?” उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे।

विकास को लेकर किये कई वादे

राहुल ने अपने भाषण में बिहार के विकास को लेकर कई वादे किए। उन्होंने कहा, “देश में हमारी सरकार बनते ही बिहार में ‘नालंदा यूनिवर्सिटी’ जैसी एक और यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही बिहार को पर्यटन से जोड़ने के लिए टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य में फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कोल्ड चेन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।