बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर हमले के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, DGP को दिए सख्त निर्देश

KNEWS DESK- बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हुए कथित हमले के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य के डीजीपी को तत्काल रिपोर्ट सौंपने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के दौरान ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए किसी भी तरह की हिंसा या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दरअसल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया था कि उनके काफिले पर राजद (RJD) समर्थकों ने हमला किया और इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, वे बाल-बाल बच गए।

इस घटना की खबर फैलते ही सियासी हलचल तेज हो गई थी। सत्ता पक्ष ने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताया, जबकि विपक्ष ने इसे “राजनीतिक नाटक” करार दिया।

चुनाव आयोग ने राज्य प्रशासन से कहा है कि चुनाव के दौरान VIP मूवमेंट और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी उम्मीदवार या संवैधानिक पदाधिकारी पर हमला लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।

सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आगामी चरणों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाए।

इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। डीजीपी के निर्देश पर घटनास्थल का मुआयना किया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।