बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और बिहार दोनों जगह डाला वोट, आप नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि एक बीजेपी कार्यकर्ता ने दिल्ली और बिहार दोनों जगह वोट डाला है, और इसे उन्होंने “वोट चोरी” का सबूत बताया है। भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है। AAP नेता ने अपने पोस्ट में लिखा, “बीजेपी का एक कार्यकर्ता पहले 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है और आज, 6 नवंबर 2025, बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट डाल रहा है। पहले उसने द्वारका में वोट डाला और अब सीवान में।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक मामला नहीं है, बल्कि ऐसे सैकड़ों कार्यकर्ता हो सकते हैं जो इस तरह “फर्जी मतदान” कर रहे हैं।

SIR के बाद ऐसा कैसे हुआ संभव?- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश में लागू सिंगल इलेक्ट्रोरल रोल (SIR) सिस्टम के बाद यह संभव ही नहीं होना चाहिए कि कोई व्यक्ति एक राज्य में वोटर लिस्ट में दर्ज रहते हुए दूसरे राज्य में भी वोट डाले। उन्होंने पूछा, “फिर यह कैसे हुआ? ऐसे कितने बीजेपी कार्यकर्ता हैं जो अलग-अलग राज्यों में जाकर वोट डाल रहे हैं?” उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर यह मामला सही साबित होता है तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर हमला है। भारद्वाज ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वह इस वीडियो और दस्तावेज़ों की जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

राहुल गांधी ने लगाए थे वोट चोरी के आरोप

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बुधवार को ऐसे ही आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि “हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए” और बीजेपी ने चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की साजिश रची। राहुल गांधी ने दावा किया था कि एक ही व्यक्ति का नाम कई वोटर लिस्टों में दर्ज है।