KNEWS DESK- बिहार की सियासत में चुनावी सरगर्मी के बीच एक बड़ी घटना सामने आई है। राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर राजद (RJD) समर्थकों ने हमला किया है। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई, हालांकि वे सुरक्षित हैं।
मीडिया से बातचीत में विजय सिन्हा ने कहा, “हम अपने कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। तभी RJD समर्थकों ने हमारे काफिले पर हमला कर दिया। पत्थर फेंके गए और अफरातफरी की स्थिति बन गई। ये लोकतंत्र पर हमला है।”
डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाएं चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश हैं और प्रशासन को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एक अधिकारी ने कहा, “हम वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”
वहीं, आरजेडी नेताओं ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि विजय सिन्हा जानबूझकर माहौल को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। आरजेडी ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष जांच करे और सच सामने लाए।