‘केजीएफ’ फेम हरीश राय का कैंसर से निधन, यश ने की थी मदद लेकिन नहीं बच पाई जान

KNEWS DESK – कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। हरीश राय ने ‘ओम’, ‘नल्ला’, ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह गले के कैंसर से पीड़ित थे और आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज समय पर नहीं हो सका।

कैंसर से लंबी जंग हारे हरीश राय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरीश राय को थायरॉइड कैंसर था और उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। वह बहुत कमजोर हो चुके थे और पेट में सूजन की शिकायत थी। शुरुआत में जब इलाज के लिए पैसे नहीं थे, तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से मदद की गुहार लगाई थी। निर्माता उमापति श्रीनिवास, अभिनेता दर्शन के फैंस और कई कलाकारों ने उनकी आर्थिक मदद की। अभिनेता यश ने भी उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी थी।

इलाज में देरी बन गई जानलेवा

हरीश राय ने साल 2022 में एक यूट्यूब इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह तीन साल से कैंसर से लड़ रहे हैं। “मुझे गले का कैंसर था। सूजन छुपाने के लिए मैंने दाढ़ी बढ़ा ली थी। मेरे पास सर्जरी के पैसे नहीं थे, इसलिए उसे टालना पड़ा,” उन्होंने कहा था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उनकी आने वाली फिल्मों के रिलीज होने के बाद वह इलाज करा पाएंगे, लेकिन तब तक बीमारी चौथे स्टेज तक पहुंच चुकी थी।

इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का सफर

करीब ढाई दशक तक कन्नड़ सिनेमा में सक्रिय रहे हरीश राय ने अपनी दमदार एक्टिंग से खलनायक के किरदारों को जीवंत बना दिया था। केजीएफ सीरीज़ में उन्होंने “चाचा” का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा उन्होंने बैंगलोर अंडरवर्ल्ड, दन दना दन, और नन्ना कनसिना हुवे जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया।