राहुल गांधी के जिक्र के बाद ब्राजीलियन मॉडल लरिसा ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं’

KNEWS DESK – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का मुद्दा उठाने के दौरान जिस ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया गया था, अब उस मॉडल ने खुद सामने आकर चुप्पी तोड़ी है. लरिसा नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए अपनी बात रखी और भारत के लोगों को सच्चाई बताई.

लरिसा ने कही सच्चाई – “मैं कभी भारत नहीं आई”

ब्राजील में रहने वाली लरिसा ने अपने वीडियो में कहा, “हेलो इंडिया, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और इसलिए ये वीडियो बना रही हूं. मेरा भारत की राजनीति से कोई नाता नहीं है. मैं तो कभी भारत आई भी नहीं हूं. मैं पहले मॉडल थी, लेकिन अब सिर्फ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हूं. मेरी बस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय मीडिया के पत्रकार लगातार उनसे इंटरव्यू के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस पूरे मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

https://x.com/SupriyaShrinate/status/1986126986268582223

“क्या मैं भारतीय महिला जैसी लगती हूं?”

लरिसा ने अपने भारतीय फॉलोअर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “अब मेरे कई भारतीय फॉलोअर्स बढ़ गए हैं, मैं उनका स्वागत करती हूं. लेकिन मैं आपसे साफ कहना चाहती हूं कि उस फोटो में मैं नहीं थी, सिर्फ मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल हुआ है. क्या मैं भारतीय महिला जैसी दिखती हूं? मुझे आपकी भाषा भी नहीं आती, लेकिन अब तो कुछ भारतीय शब्द सीखने ही पड़ेंगे. मुझे सिर्फ ‘नमस्ते’ बोलना आता है.” लरिसा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस विवाद के चलते अब वो भारत में भी फेमस हो गई हैं, लेकिन वो चाहती हैं कि लोग सच को जानें और अफवाहों पर विश्वास न करें.

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

दरअसल, 5 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में फर्जी वोटिंग का मुद्दा उठाया था. उन्होंने दावा किया कि एक ब्राजीलियन महिला की फोटो का इस्तेमाल 22 बार वोटर लिस्ट में किया गया, जिसे उन्होंने “वोट चोरी” की साजिश बताया था. इसी बयान के बाद से “ब्राजीलियन महिला” का जिक्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था.