बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः तारापुर से वोट डालने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा दावा – “जीतकर सदन जाऊंगा, नई सरकार बनाऊंगा”

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को मतदान जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मतदान किया और अपने आत्मविश्वास भरे तेवर दिखाए। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जीतकर सदन में जाऊंगा और नई सरकार बनाऊंगा। तारापुर सीट से एनडीए उम्मीदवार सम्राट चौधरी के सामने महागठबंधन ने राजद के अरुण कुमार को मैदान में उतारा है। यह सीट लंबे समय बाद भाजपा के खाते में आई है, ऐसे में यहां मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में आया बड़ा बदलाव

वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, “साल 2005 से पहले बिहार की सड़कों की हालत जनता जानती है। तब सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़कें थीं। आज हर जिले में सड़क, बिजली, स्कूल और अस्पताल की सुविधाएं बेहतर हुई हैं। यह सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने मतदाताओं से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, “बदलाव बहुत मेहनत से आया है। अब बिहार को स्थिर और विकासशील बनाए रखने के लिए जनता को विकास के मॉडल पर वोट करना चाहिए। हमने जनता को दिखाया है कि काम करने वाली सरकार कैसी होती है।

कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल घोषणाएं करता है, जबकि भाजपा और एनडीए सरकार ने धरातल पर काम किया है। “हम काम करने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ सिर्फ बोलने वाले लोग हैं,” उन्होंने कहा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी बोले, “चार महीने हो गए हैं और राहुल गांधी अब तक एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं। हमने ऐसा नेता प्रतिपक्ष कभी नहीं देखा। उन्हें कम से कम कुछ तैयारी तो करनी चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार भी एनडीए को ही चुनने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने जो प्रगति की है, उसे आगे बढ़ाने के लिए जनता एनडीए को फिर मौका देगी।