बिहार चुनाव 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट, कहा- “लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी”

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर के मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। सुबह मतदान शुरू होते ही वे मतदान केंद्र पहुंचे और आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- “मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। मतदान नागरिकों का अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी भी है।”

बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय लोगों में भी उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने का उत्साह दिखाई दिया।

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, और अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के बाद यह भी कहा कि राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना सरकार की प्राथमिकता है और प्रशासन इस दिशा में पूरी तरह तत्पर है।