KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज पूरे जोश और लोकतांत्रिक उत्साह के साथ जारी है। सुबह 7 बजे से ही राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला फेज है। विधानसभा चुनाव के इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस अवसर पर, राज्य के मेरे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। याद रखें — पहले मतदान, फिर जलपान।”
प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर “#पहलेमतदानफिरजलपान” ट्रेंड करने लगा है। बीजेपी और एनडीए के कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं।
पहले चरण में लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, इनमें 10.72 लाख नए मतदाता शामिल हैं, जबकि 7.78 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। इन 121 सीटों पर कुल जनसंख्या लगभग 6.60 करोड़ है।
मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, हालांकि कुछ संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय घटाकर शाम 5 बजे तक किया गया है।
पहले चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद होने वाली है। इनमें राजद के तेजस्वी यादव, भाजपा के सम्राट चौधरी और मंगल पांडे, तथा जदयू के श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसके अलावा बाहुबली नेता अनंत सिंह और तेज प्रताप यादव भी इस चरण में मैदान में हैं।
राज्यभर में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। सुरक्षा बलों की निगरानी में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।