विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटियों की ऐतिहासिक जीत पर सम्मान

डिजिटल डेस्क- आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंची। देश की बेटियों ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचते हुए पहली बार महिला विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शानदार प्रदर्शन के दम पर मात दी थी। इस जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया था, वहीं अब प्रधानमंत्री ने भी महिला खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों के समर्पण की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ आत्मीय बातचीत की और उनके संघर्ष एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों ने मैदान पर जो जज़्बा और जिद दिखाई, उसने भारत को गर्व महसूस कराया है। पीएम मोदी ने कहा, “यह जीत सिर्फ एक टूर्नामेंट की नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं की जीत है। आने वाले वर्षों में यह उपलब्धि लाखों बेटियों को प्रेरणा देगी।

भारतीय टीम ने किया था शानदार प्रदर्शन

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। ओपनर शेफाली वर्मा ने 87 रनों की आतिशी पारी खेली और गेंदबाजी में दो विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ा। वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की उपयोगी पारी के साथ 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ध्वस्त कर दी। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 24 गेंदों में तेज़ 34 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन तालमेल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने लगातार जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुई है।