अश्विनी मिश्र- चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 16 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव और देव दीपावली को देखते हुए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान की गई। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ डीडीयू प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी डीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक तेज़ी से स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उसे रोककर पूछताछ की गई।
पकड़ा गया अभियुक्त बिहार निवासी
पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशीष कुमार (उम्र 24 वर्ष), पुत्र स्व. दयानंद प्रसाद, निवासी चौक बड़ी मस्जिद, थाना टाउन, जिला भोजपुर (बिहार) बताया। जब उसके झोले की तलाशी ली गई तो उसमें से 16 लाख रुपये नकद (500 रुपये के 3,200 नोट) बरामद हुए।

पैसे के बारे में नहीं दे सका संतोषजनक जवाब
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नकदी वाराणसी से आरा लेकर जा रहा था, लेकिन पैसे के स्रोत और उद्देश्य के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। साथ ही, उसने मौके पर किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद युवक को डीडीयू आरपीएफ पोस्ट लाकर आगे की पूछताछ की गई। आरपीएफ अधिकारियों ने पूरे मामले की सूचना तुरंत आयकर विभाग, वाराणसी को दी। सूचना मिलते ही आयकर निरीक्षक रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बरामद रकम तथा आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।