KNEWS DESK- बॉलीवुड के कोमेडी किंग गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सुनीता अपनी बेबाकी और बेधड़क टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनके एक बयान के बाद गोविंदा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब सुनीता ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने घर के पंडित को लेकर खुलासा किया। सुनीता ने कहा, “गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं। हमारे घर में भी एक पंडित है, जो पूजा करवाता है और 2 लाख रुपये चार्ज करता है। मैं कहती हूं कि खुद प्रार्थना करो, उनका कराया हुआ पूजा-पाठ कुछ काम नहीं आने वाला। भगवान वही प्रार्थनाएं स्वीकार करेगा जो तुम खुद करोगे। मैं इस सब पर विश्वास नहीं करती।”
सुनीता के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया और गोविंदा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उनके घर के पंडित, मुकेश शुक्ला जी, बड़े योग्य और प्रामाणिक हैं। उन्होंने सुनीता के बयान को गलत बताते हुए उसका खंडन किया और पंडित जी के सम्मान में कई शब्द कहे। गोविंदा ने अपने वीडियो में कहा कि वह अपने परिवार और पंडित के प्रति आदर बनाए रखना चाहते हैं।
हालांकि, इस माफी वीडियो के बावजूद सोशल मीडिया पर अधिकांश लोग सुनीता के समर्थन में दिख रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सुनीता ने सिर्फ सच कहा है और कई पंडित वास्तव में पूजा-पाठ के नाम पर लाखों रुपये लेते हैं।
सुनीता अक्सर ही अपने स्पष्ट और बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले उनके और गोविंदा के तलाक की अफवाहें भी चर्चा में थीं, जिन्हें बाद में दोनों ने मिलकर खारिज कर दिया था।
इस बार भी सुनीता ने अपनी राय बेझिझक रखी, जो सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आई और गोविंदा को माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया।