सीतामढ़ी में सियासी भूचाल, BJP प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू के कथित वीडियो वायरल, विपक्ष ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीतामढ़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू से जुड़ा एक कथित निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा सामने आया है। इस घटना के बाद जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है और सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस पर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि अब तक इन वीडियोज की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दो कथित क्लिप तेजी से फैल रहे हैं। एक वीडियो में एक व्यक्ति को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने का दावा किया गया है, जबकि दूसरे में वीडियो कॉल के दौरान एक पुरुष को अशोभनीय हरकत करते हुए बताया जा रहा है। इन वीडियो क्लिप्स के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने इसे चुनावी मंचों पर जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है। वहीं, बीजेपी समर्थक इसे एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं।

सुनील कुमार पिंटू ने दी सफाई

विपक्षी दलों का कहना है कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनका प्रतिनिधि कौन है, वहीं बीजेपी का आरोप है कि यह वीडियो फर्जी या मॉर्फ्ड हो सकते हैं और इनका मकसद केवल चुनावी माहौल को प्रभावित करना है। कई राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने भी कहा है कि ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच आवश्यक है ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस पूरे प्रकरण पर भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो कोई नया नहीं है, यह वही पुराना वीडियो है जो दो साल पहले भी वायरल किया गया था। उस समय मैं सांसद था और तब भी यह वीडियो मेरे खिलाफ साजिश के तहत फैलाया गया था ताकि मुझे पार्टी टिकट से वंचित किया जा सके।

विरोधियों पर साजिश का लगाया आरोप

पिंटू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने मेरे नाम की घोषणा की, तो विरोधियों ने फिर से यह साजिश दोहराई। यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक षड्यंत्र है। इस मामले में पहले भी दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी और इस साजिश में शामिल तीन लोग जेल जा चुके हैं।