बिहार चुनाव: राहुल गांधी एक दिन पहले करेंगे ‘हाइड्रोजन बम’ प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर साधा निशाना

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान करते हुए इसे ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हाइड्रोजन बम लोडिंग। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।”

राहुल गांधी ने पहले ही 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि महादेवपुरा के मुद्दे पर दिखाया गया एटम बम सिर्फ शुरुआत थी और अब हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह वोट चोरी और मतदाता सूची में अनियमितताओं की वास्तविक स्थिति देश के सामने उजागर करेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कहा था कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वे अब भारत के संविधान को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रही हैं। 16 दिनों तक चली इस यात्रा का मकसद मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वोट चोरी और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) में अनियमितताओं का विरोध करना था।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “हमने महादेवपुरा में एटम बम दिखाया था, लेकिन अब हाइड्रोजन बम लेकर आ रहे हैं। इस बार देश को सच दिखाएंगे। बिहार की जनता का धन्यवाद, जिन्होंने हमारी मदद की। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी इस देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”

उन्होंने वोट चोरी को लोकतंत्र, अधिकार, आरक्षण, रोज़गार और शिक्षा की चोरी करार दिया। राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची और वीडियोग्राफी की जानकारी देने में विफल रहा। उनका कहना था कि वोट चोरी का मतलब सिर्फ वोट नहीं, बल्कि नागरिकों के अधिकारों और संसाधनों की चोरी है।