विराट कोहली के 37 साल, रन, रिकॉर्ड और रूह से लिखी गई भारतीय क्रिकेट की कहानी…

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के आधुनिक दौर के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। दो दशकों के करीब लंबे करियर में कोहली ने ऐसा स्वर्णिम अध्याय लिखा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन चुका है। जुनून, अनुशासन और निरंतरता की मिसाल बने इस खिलाड़ी ने हर फॉर्मेट में अपनी अलग पहचान बनाई।

विराट कोहली ने साल 2024 टी20 विश्व कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर एक युग का अंत कर दिया। हालांकि उन्होंने वनडे में अपना जलवा कायम रखा है, जबकि टेस्ट क्रिकेट को भी इसी साल अलविदा कह दिया। वह अब भी भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं, और उनके हर शॉट में वही पुराना जोश और क्लास झलकता है।

कोहली के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों की कतार में खड़ा करते हैं।

सबसे तेज 13,000 वनडे रन – 10 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने यह मुकाम 278वें मैच में हासिल किया, और इस मामले में सचिन तेंदुलकर (321 मैच) को पीछे छोड़ा।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक (50) – 2023 विश्व कप के दौरान कोहली ने सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पार करते हुए इतिहास रचा।

अब तक 305 वनडे मैचों में 14,255 रन, औसत 57.71 — जो उनकी निरंतरता और फिटनेस का प्रमाण है।

श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक – किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

भले ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया हो, लेकिन इस फॉर्मेट में भी उनके नाम अनेक उपलब्धियां हैं।
उन्होंने 39 अर्धशतक जमाए हैं, जो पाकिस्तान के बाबर आज़म के बाद दूसरे सबसे ज्यादा हैं। टी20 में उनकी स्थिरता, मैच की समझ और फिनिशिंग क्षमता ने उन्हें दुनिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनाया।

विराट कोहली भले ही कप्तान के रूप में कोई आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाए हों, लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीतें दर्ज कीं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 213 मैचों में कप्तानी की और टीम को नई आक्रामकता, आत्मविश्वास और जीत का जुनून दिया। उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा और “फाइटिंग टीम इंडिया” की पहचान मजबूत की।