मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे पर आज आएंगे, नमो घाट पर करेंगे देव दीपावली का शुभारंभ

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। शाम करीब छह बजे वह नमो घाट पहुंचकर भव्य देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गंगा आरती में भाग लेंगे और घाटों पर जगमगाते दीपों के अद्भुत नजारे का आनंद लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन आएंगे। इसके बाद उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचेगा। यहां वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे।

शाम को मुख्यमंत्री नमो घाट पहुंचकर गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे क्रूज के माध्यम से चेतसिंह घाट जाएंगे और वहां होने वाले थ्री-डी शो का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री गंगा के उस पार रेती पर आयोजित भव्य आतिशबाजी का भी आनंद लेंगे। इसके उपरांत वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और बाबा कालभैरव के दरबार में मत्था टेकेंगे। रात को मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही विश्राम करेंगे।

अगले दिन, 6 नवंबर की सुबह मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व सभी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। वह बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका (भारतीय रेल कारखाना) का भी दौरा करेंगे, जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने काशी में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नमो घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।