‘मस्ती 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी फिर लेकर आई डबल मीनिंग कॉमेडी का धमाका

KNEWS DESK – कॉमेडी फिल्मों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है! एक बार फिर दर्शकों को हंसी के ठहाकों से लोटपोट करने आ रही है ‘मस्ती’ फ्रेंचाइज़ की चौथी फिल्म — ‘मस्ती 4’। इस बार भी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अपनी हिट जोड़ी को दोहराते हुए स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। तीनों कलाकार एक बार फिर मीत, प्रेम और अमर सक्सेना के किरदारों में लौटे हैं।

फिल्म का ट्रेलर 4 नवंबर को जी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जिसने कुछ ही घंटों में दर्शकों के बीच हलचल मचा दी। 3 मिनट 4 सेकंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी, कन्फ्यूजन और मस्ती का जबरदस्त तड़का है।

लव वीजा का कॉन्सेप्ट और फुल-ऑन मस्ती

‘मस्ती 4’ के ट्रेलर में इस बार कहानी ‘लव वीजा’ की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अरशद वारसी का भी अहम रोल है, जिन्हें अपनी पत्नी से ‘लव वीजा’ मिलता है। यही कॉन्सेप्ट मीत, प्रेम और अमर को नई मुसीबतों में डाल देता है, और इनकी मस्ती भरी जर्नी शुरू होती है।

कॉमेडी के साथ डबल मीनिंग डायलॉग्स

फिल्म में जहां एक तरफ जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ डबल मीनिंग डायलॉग्स और सिचुएशन्स भी हैं। ये चीज़ इसे एडल्ट कॉमेडी की झलक देती है। ऐसे में फिल्म को फैमिली के साथ देखना थोड़ा असहज हो सकता है।

कई दर्शकों का कहना है कि अगर फिल्म में सिर्फ डबल मीनिंग डायलॉग्स ही प्रमुख हैं, तो सवाल उठता है कि क्या राइटर्स के पास अब क्लीन कॉमेडी के लिए नए आइडियाज नहीं बचे? हालांकि, रितेश, विवेक और आफताब की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस ने ट्रेलर को काफी एंटरटेनिंग बना दिया है।

21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी ‘मस्ती 4’ को 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को उम्मीद है कि ये फिल्म पिछले पार्ट्स की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

बता दें कि ‘मस्ती 4’, साल 2004 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मस्ती’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने इंस्पेक्टर सिकंदर का रोल निभाया था। इसके बाद ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।