डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सारण में एक जनसभा के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गों को “वर्ल्ड स्टैंडर्ड” यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। गडकरी ने कहा, “अब वो दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसी बना दूंगा। यह मेरा वचन है, वादा नहीं।” गडकरी ने जनता से कहा कि बिहार के हर कोने में अत्याधुनिक सड़कें और शानदार ब्रिज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं बिहार में एक से एक पुल और हाइवे बनाऊंगा। कोई कठिनाई नहीं है, सब संभव है। मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। यह आपका पैसा है। आप मालिक हैं और हम नौकर। हम ईमानदारी से आपकी सेवा कर रहे हैं, इसलिए आपने हमें चुना है।”
विकास का श्रेय पूरी जनता को
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अब बिहार के विकास का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि जनता को है। उन्होंने कहा, “जो कुछ भी हुआ है, उसका श्रेय मुझे, नीतीश जी या मोदी जी को नहीं, बल्कि बिहार की जनता को जाता है। अगर आपने जनार्दन सिंह जैसे उम्मीदवारों को नहीं जिताया होता, तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते और मैं मंत्री नहीं बनता। आप ही असली शक्ति हैं।”
एक्स पर पोस्ट कर की एनडीए उम्मीदवार की तारीफ
गडकरी ने अपने भाषण में किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के मांझी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन पर आधारित है और एनडीए सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की है। बाद में नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा — “मांझी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह के समर्थन में जनता का उत्साह अभूतपूर्व रहा। गंगा और घाघरा के संगम पर बसे इस क्षेत्र की जनता बिहार के विकास में साझीदार बनेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि मांझी की जनता एनडीए के विकसित बिहार के संकल्प को साकार करेगी।”