रवि किशन को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, आरोपी ने मांगी माफी, बोला ‘नशे में कर दी गलती’

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीति का माहौल बेहद गरम है. इसी दौरान गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो लुधियाना के फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह वहीं रहकर कपड़ा धोने का काम करता है और कभी बिहार गया ही नहीं. जबकि धमकी के दौरान उसने खुद को बिहार के आरा का निवासी बताया था और कहा था कि “चार दिन बाद बिहार आकर सांसद को गोली मार दूंगा.”

https://www.instagram.com/p/DQjD9-xDRLe/

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. उसने बताया कि वह नशे की हालत में था और गुस्से में आकर यह हरकत कर बैठा. गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने जानकारी दी कि इस मामले में रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज किया गया था. अब आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

गौरतलब है कि यह धमकी रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन पर दी गई थी. उन्होंने बताया था कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और सांसद को गोली मारने की धमकी दी. जब सचिव ने कहा कि रवि किशन ने किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, तो आरोपी और भड़क गया और गालियां देने लगा.