KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरता जा रहा है. इस बार सुर्खियों में हैं अमाल मलिक और मालती चाहर, जिनकी लड़ाई और एक-दूसरे पर लगाए गए आरोपों ने पूरे घर का माहौल गर्म कर दिया है. जहां पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के बीच दोस्ती और क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिली थी, वहीं अब रिश्ता पूरी तरह से टूटता नजर आ रहा है.
मालती ने दिया रिश्ते का हिंट
नए प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच जोरदार बहस हो जाती है. मालती कहती नजर आईं कि “कैमरे के सामने झूठ मत बोल.” वहीं अमाल का कहना था कि वह मालती से सिर्फ “5 मिनट के लिए मिले हैं.” यह सुनकर मालती का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा, “चार गाने सुनाए थे उसने मुझे मिलकर, 5 मिनट? मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले और क्या नहीं है!” मालती ने आगे कहा कि वह और अमाल किसी पार्टी में नहीं मिले थे, “वो नैरेटिव मैंने सेट किया था क्योंकि हमने दोनों ने डिसाइड किया था।” इस खुलासे के बाद घर में सन्नाटा छा गया और बाकी कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए.
https://www.instagram.com/p/DQkFEYok7mY/?
अमाल बोले – “मुझे डिस्रिस्पेक्ट मत कर”
बहस के दौरान अमाल मलिक ने मालती को चेतावनी दी कि वह उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित न करें. लेकिन मालती ने पलटकर कहा, “तुमने जो कहा, उससे मेरा अपमान हुआ है. मैं दो मिनट में सब प्रूफ कर सकती हूं.” इसके बाद मालती चाहर घर के एक और कंटेस्टेंट शहबाज से भी भिड़ पड़ीं, जब उन्होंने बातचीत के बीच अमाल का नाम लिया. मालती ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हर चीज में अमाल का नाम क्यों लाते हो?”
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
शो का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस अब यह सवाल कर रहे हैं कि क्या मालती सच में अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं? कुछ यूजर्स का कहना है कि दोनों के बीच पहले से रिलेशन रहा है, वहीं कुछ का मानना है कि यह सब शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया है.
रिलेशन के सच पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन कलर्स टीवी द्वारा जारी किए गए प्रोमो ने दर्शकों की जिज्ञासा जरूर बढ़ा दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस आने वाले एपिसोड में दोनों के इस विवाद पर कुछ खुलासा करते हैं या नहीं.