KNEWS DESK – 2 नवंबर 2025 का दिन भारतीय खेल इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला वनडे विश्व कप जीत लिया. इस जीत के साथ भारत ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया अध्याय लिख दिया.
हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ही सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. जैसे ही भारत ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की, पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया. रातभर सड़कों पर आतिशबाजी हुई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो गई. यह पल दिवाली से कम नहीं था.
सेलेब्स ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर छाया जश्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी खुशी जताई. अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जीत गये!!! इंडिया वुमन क्रिकेट… वर्ल्ड चैंपियन! इस गर्व के पल के लिए बहुत-बहुत बधाई।”
https://x.com/SrBachchan/status/1985167229109821607
सुनील शेट्टी ने टीम की मेहनत और जज़्बे को सलाम करते हुए लिखा, “पसीना, हौसला, हिम्मत और निश्चल दिल — हमारी ब्लू जर्सी वाली महिलाओं ने इतिहास रच दिया.”
https://www.instagram.com/reels/DQkHnemEpIe/
कंगना रनौत ने गर्व जताते हुए कहा, “हम हैं विश्व चैंपियन! हमारी बेटियों ने दिखा दिया कि दृढ़ निश्चय और टीम स्पिरिट से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.”
https://x.com/KanganaTeam/status/1985054210896073069
सनी देओल ने जोश भरे अंदाज में लिखा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद! आज मेरी बहनों ने इतिहास रच दिया. अजेय नारी पर गर्व है.”
https://www.instagram.com/p/DQkMFRIEyR6/?
विक्की कौशल ने पोस्ट में लिखा, “वर्ल्ड चैंपियन!!! नीली जर्सी वाली हमारी बेटियों ने मैदान पर सब कुछ झोंक दिया.” वहीं अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान ने भी टीम को ‘चैंपियन’ बताते हुए अपनी खुशी जाहिर की. करीना तो इस ऐतिहासिक पल पर भावुक होकर रो पड़ीं.
https://www.instagram.com/p/DQkN7NaiAct/
देशभर में मना जश्न, क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय
यह जीत न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने साबित कर दिया कि जज़्बा और मेहनत के दम पर कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. पूरे देश ने एक सुर में कहा, “भारत की बेटियां हैं अब विश्व विजेता!”