क्या आप भी चाहते हैं बेदाग, ग्लोइंग और मुलायम त्वचा? ट्राई करें दही और मुलेठी पाउडर का ये नेचुरल फेस मास्क

KNEWS DESK- चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार प्राकृतिक चीजें ही सबसे ज्यादा असर दिखाती हैं। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे, टैनिंग या ड्राईनेस की समस्या है, तो आपको केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं बल्कि घर में मौजूद दही और मुलेठी पाउडर से बना फेस मास्क आपकी स्किन के लिए बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है।

दही और मुलेठी पाउडर फेस मास्क कैसे बनाएं

इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको मुलेठी पाउडर – 2 चम्मच, दही – 2 चम्मच लेना है। फिर इस पेस्ट को बनाने के लिए एक छोटे बाउल में दही और मुलेठी पाउडर को अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि एक स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाए। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें। जब फेस मास्क सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें और हल्के हाथों से पोंछें। इसके बाद अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड बनी रहे। इस फेस मास्क को हफ्ते में 1–2 बार लगाने से आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे।

मुलेठी फेस मास्क के फायदे

दाग-धब्बों से छुटकारा-मुलेठी में पाए जाने वाले ग्लैब्रिडिन तत्व त्वचा की टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करते हैं।

नेचुरल ब्राइटनेस-मुलेठी का पाउडर स्किन टोन को समान करता है और चेहरा प्राकृतिक रूप से उजला दिखने लगता है।

ड्राईनेस से राहत-दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की गहराई से सफाई कर उसे सॉफ्ट और मॉइस्चराइज़ रखता है।

एंटी-एजिंग गुण-इस फेस मास्क के नियमित प्रयोग से त्वचा पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या कम होती है।

ग्लोइंग स्किन-मुलेठी और दही का यह मिश्रण त्वचा में नई जान भरता है, जिससे चेहरा साफ, चमकदार और हेल्दी नजर आता है।

दही और मुलेठी पाउडर से बना यह होममेड फेस मास्क न केवल दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम करता है, बल्कि आपकी स्किन को गहराई से पोषण देता है। इसे अपनी साप्ताहिक स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें और कुछ ही हफ्तों में फर्क खुद महसूस करें। चेहरे पर नेचुरल ग्लो और निखार अपने आप झलकने लगेगा!