डिजिटल डेस्क- भोजपुरी अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। धमकी देने वाले ने खुद को आरा जिले के जवनिया (जवनीय) गांव का निवासी अजय कुमार यादव बताया और कहा कि वे चार दिनों में उन्हें गोली मार देंगे। घटना की जानकारी मिलते ही रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी और मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। घटना के अनुसार, धमकी कॉल सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर की गयी। कॉलर ने न सिर्फ हत्या की धमकी दी बल्कि धार्मिक और जातिगत अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। खासकर भगवान राम और उनकी आस्था के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया। मामले की शिकायत के आधार पर रामगढ़ ताल (गोरखपुर) पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है और दोनों राज्यों की पुलिस टीमें एक साथ जाँच कर रही हैं।
यूपी और बिहार की पुलिस संयुक्त रूप से कर रही गिरफ्तारी के प्रयास
जाँच में पता चला कि धमकी देने वाले की कॉल की मोबाइल लोकेशन जालंधर (पंजाब) की मिली है, जिसके कारण यूपी और बिहार पुलिस की टीमों ने साथ मिलकर तफ्तीश तथा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। गोरखपुर से बिहार के भोजपुर जिले की पुलिस भी संपर्क में है और आरोपित अजय यादव की whereabouts का पता लगाने के लिए साइबर व सर्विलांस टीमों को लगाया गया है।
सांसद ने एक्स पर दी थी जानकारी
रवि किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गयी। सांसद ने स्पष्ट किया कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और चुनावी प्रचार जारी रखेंगे; साथ ही उन्होंने प्रशासन पर कार्रवाई का भरोसा जताया। पुलिस ने भी कहा है कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और आरोपी को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।