मेक्सिको के सुपरमार्केट में भीषण आग, डे ऑफ द डेड उत्सव के बीच 23 की मौत, बच्चों समेत कई झुलसे

डिजिटल डेस्क- मेक्सिको के सोनारा राज्य में ‘डे ऑफ द डेड’ उत्सव के दौरान एक भयावह हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। हर्मोसिलो शहर के एक डिस्काउंट सुपरमार्केट में लगी भीषण आग में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। त्योहारी माहौल में खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात उस समय हुआ जब लोग ‘डे ऑफ द डेड’ पर्व की तैयारियों में जुटे थे। इस दौरान अचानक सुपरमार्केट में तेज धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन कई लोग धुएं और आग में फंस गए।

अधिकांश मौतें जहरीली गैस के बीच सांस लेने से

सोनारा राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास ने बताया कि “अधिकांश मौतें जहरीली गैसों को सांस में लेने से हुई हैं। आग लगने के कुछ ही मिनटों में धुआं पूरी इमारत में फैल गया था, जिससे लोग बाहर नहीं निकल पाए।” उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए फॉरेंसिक टीम ने काम शुरू कर दिया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन घंटे तक अभियान चलाया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों को खाली कराना पड़ा। फिलहाल प्राथमिक जांच में बिजली की खराबी को आग लगने की वजह माना जा रहा है। हालांकि, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि संभवतः किसी विस्फोट के कारण आग तेजी से फैली। दमकल प्रमुख ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका हुआ था या नहीं, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।

गवर्नर ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराज़ो ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक हादसा है, खासकर क्योंकि मृतकों में कई छोटे बच्चे शामिल हैं। मैंने सुनिश्चित किया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो।” मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, “मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस भयावह हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। सरकार की राहत एवं बचाव टीमें मौके पर काम कर रही हैं।”