डिजिटल डेस्क- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शनिवार को कहा कि भारत ने आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि देश के अंदरूनी इलाकों में आखिरी बड़ी आतंकी घटना साल 2013 में हुई थी, और तब से अब तक देश सुरक्षित रहा है। डोभाल ने ये बातें सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान के दौरान कहीं, जहां उन्होंने भारत की सुरक्षा नीति, आतंकवाद पर नियंत्रण और राष्ट्रीय सुरक्षा की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। अजीत डोभाल ने कहा, “तथ्य तो तथ्य हैं, उन पर विवाद नहीं किया जा सकता। इस देश में आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है। 1 जुलाई 2005 को देश में बड़ी आतंकी घटना हुई थी और 2013 में देश के भीतरी इलाकों में आखिरी घटना दर्ज की गई।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें जम्मू-कश्मीर को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वहां की स्थिति पाकिस्तान प्रायोजित छद्म युद्ध से जुड़ी है।
पिछले एक दशक में आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद में आई गिरावट
NSA डोभाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान के लिए छद्म युद्ध का मैदान रहा है, जहां वर्षों से सीमापार आतंकवाद की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अलग चुनौती है, लेकिन बाकी देश में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में आतंकवाद के साथ-साथ वामपंथी उग्रवाद में भी तेजी से गिरावट आई है। उन्होंने आगे कहा कि 2014 के बाद से वामपंथी उग्रवाद में उल्लेखनीय कमी आई है। यह अब 2014 की तुलना में सिर्फ 11 प्रतिशत क्षेत्रों तक सिमट गया है।
दुश्मन देशों की गतिविधियां और साजिशें लगातार जारी- अजीत डोभाल
अजीत डोभाल ने यह भी स्वीकार किया कि दुश्मन देशों की गतिविधियां और साजिशें लगातार जारी हैं, लेकिन भारत अब पहले से कहीं ज्यादा तैयार और सतर्क है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल और खुफिया एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं और किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम करने में सक्षम हैं। NSA ने कहा कि भारत ने अब राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है। “यह पर्याप्त नहीं है कि हमने सुरक्षा के उपाय कर लिए हैं। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हर भारतीय नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करे, चाहे खतरा बाहरी हो या आंतरिक।