दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को हराकर जीती प्रो कबड्डी लीग 2025 की ट्रॉफी

KNEWS DESK- प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल मैच दर्शकों के लिए एक रोमांचक महाकाव्य साबित हुआ। दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को कड़ी टक्कर देने के बाद 31-28 से हराकर दूसरी बार लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ दिल्ली पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बाद दो या उससे अधिक खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई।

दिल्ली के कोच जोगिंदर नरवाल ने भी इतिहास रचा। वे मनप्रीत सिंह के बाद ऐसे दूसरे व्यक्ति बने जिन्होंने खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में लीग की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली के नीरज नरवाल ने 9 अंक हासिल किए, वहीं अजिंक्य पवार ने 6 अंक जोड़े। स्टार रेडर आशू ने हालांकि केवल 2 अंक ही बनाए, लेकिन दिल्ली की डिफेंस लाइन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 अंक बटोरे। फजल अत्राचली ने पूरे मैच में संघर्ष किया और आखिरी पलों में पुनेरी के आदित्य शिंदे को आउट कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

पहले हाफ में दिल्ली ने आक्रामक शुरुआत की। आशू शुरुआती रेड में आउट हुए और पहले 10 मिनट तक स्कोर नहीं कर सके। नीरज की बदौलत दिल्ली ने पुनेरी को ऑलआउट कर बढ़त बना ली। पहले क्वार्टर के अंत तक स्कोर 8-6 रहा, लेकिन हाफटाइम तक पुनेरी ने जोरदार वापसी कर स्कोर 20-14 कर दिया।

दूसरे हाफ में पुनेरी ने दबाव बढ़ाया और दिल्ली पर सुपर टैकल लगाया। तीसरे क्वार्टर में स्कोर 24-18 था। हालांकि, दिल्ली ने वापसी की। पंकज की “डू और डाई” रेड और आशू के बोनस अंक ने टीम को मजबूती दी। आदित्य शिंदे की बहु-बिंदु रेड ने पुनेरी को करीब लाया, लेकिन फजल अत्राचली ने आखिरी पल में आदित्य को आउट कर दिल्ली की जीत पक्की कर दी। अंततः दबंग दिल्ली ने 31-28 से रोमांचक जीत हासिल की।

चैंपियन बनने पर दबंग दिल्ली को 3 करोड़ रुपए का इनाम मिला, जबकि फाइनल में हारने के बावजूद पुनेरी पल्टन को 1.8 करोड़ रुपए दिए गए। टूर्नामेंट का एमवीपी दिल्ली के फजल अत्राचली चुने गए। रेडर ऑफ द सीजन का खिताब अयान लोहकाब ने और डिफेंडर ऑफ द सीजन नवदीप ने जीता।