मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व व बूढ़ी दीपावली पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, लोक संस्कृति और परंपरा को किया साझा करने का आह्वान

KNEWS DESK- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व और बूढ़ी दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की लोक संस्कृति और परंपराएं देवभूमि की पहचान हैं और ये किसी भी राज्य की आत्मा का प्रतीक होती हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इन परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में सहयोग करें।

धामी ने कहा कि जैसे पूरे देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है, वैसे ही उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशवासियों को पर्व मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि लोग अपने पैतृक गांवों से जुड़े और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन कर सकें।

मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी से भी अपील की कि वे अपनी लोक संस्कृति और पर्वों से जुड़े रहने का प्रयास करें और राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके साथ ही उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडवासियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने गांवों में इगास पर्व मनाकर लोक संस्कृति को जीवित रखें।

इगास पर्व के मौके पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के नई दिल्ली स्थित आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, बाबा बागेश्वर धाम और बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति इगास पूजन में शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने ईगास पर्व की धूम-धाम के साथ पूजा-अर्चना की और राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने और उन्हें अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश साझा किया। मुख्यमंत्री ने अंत में सभी उत्तराखंडवासियों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने की प्रेरणा दी।