‘बिग बॉस 19’ में हुआ शॉकिंग एविक्शन, प्रणित मोरे हुए घर से बाहर

KNEWS DESK – टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ दर्शकों को चौंका रहा है। इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड बेहद खास और ड्रामे से भरा होने वाला है। सलमान खान जहां तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे, वहीं शो में एक शॉकिंग एविक्शन भी देखने को मिलेगा।

प्रणित मोरे का एविक्शन, लेकिन ट्विस्ट के साथ

‘बिग बॉस 19’ के पॉपुलर फैन पेज ‘बीबी तक’ के मुताबिक, इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों में से प्रणित मोरे को एविक्ट कर दिया गया है। हालांकि यह एविक्शन एक मेजर ट्विस्ट के साथ हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रणित को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि शो में मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर उन्हें अस्थायी तौर पर घर से बाहर किया गया है, लेकिन जल्द ही वह दोबारा बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे।

प्रणित मोरे के एविक्शन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। फैंस का कहना है कि प्रणित शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वह घर में अपनी कॉमिक टाइमिंग और पॉजिटिव एनर्जी से सभी को हंसाते नजर आते हैं। दर्शक अब उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कौन-कौन थे नॉमिनेटेड?

इस हफ्ते एविक्शन की लिस्ट में लगभग सभी घरवाले शामिल थे। अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर बाकी सभी सदस्य नॉमिनेटेड थे — जिनमें मालती चाहर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना शामिल हैं।

पिछले हफ्ते बसीर अली और नेहल चुडासमा के एविक्शन ने भी फैंस को हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स के फैसले पर सवाल उठाए थे और कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी बसीर का समर्थन किया था।

वीकेंड का वार में सलमान खान की सख्त क्लास

इस बार के वीकेंड का वार में सलमान खान सिर्फ एविक्शन की घोषणा ही नहीं करेंगे, बल्कि तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को अशनूर कौर पर की गई बॉडी शेमिंग को लेकर फटकारते भी नजर आएंगे। सलमान का कहना है कि “किसी की बॉडी या लुक्स पर टिप्पणी करना शो की इमेज और इंसानियत दोनों के खिलाफ है।”