शिव शंकर सविता- महाराष्ट्र के पुणे शहर में साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ठेकेदार को सोशल मीडिया पर “प्रेग्नेंट जॉब” का एक विज्ञापन दिखा, जिसमें दावा किया गया था कि किसी महिला को गर्भवती करने के बदले 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस झांसे में आकर ठेकेदार ने कथित तौर पर ठगों को 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब बाद में संपर्क टूट गया, तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। अब पुणे पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, यह मामला बानेर पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है। सितंबर के पहले सप्ताह में ठेकेदार के मोबाइल पर एक वीडियो विज्ञापन आया, जिसमें एक महिला कहती नजर आई कि वह ऐसी व्यक्ति की तलाश में है जो उसे मां बना सके। वीडियो में यह भी बताया गया था कि इस जॉब के लिए चुने गए व्यक्ति को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर ठेकेदार ने संपर्क किया, जिसके बाद उसकी बात एक व्यक्ति से हुई जिसने खुद को “प्रेग्नेंट जॉब सर्विस फर्म” का प्रतिनिधि बताया।
रजिस्ट्रेशन और प्रक्रिया के नाम पर लिए पैसे
ठग ने ठेकेदार से कहा कि महिला के साथ रहने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और एक पहचान पत्र बनवाना पड़ेगा। धीरे-धीरे उसने रजिस्ट्रेशन फीस, पहचान पत्र शुल्क, वेरिफिकेशन फीस, जीएसटी और मेडिकल जांच जैसी अलग-अलग प्रक्रियाओं के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिए। ठेकेदार ने सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर तक कई बार में कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि ठगों ने ठेकेदार को दो महीने तक विभिन्न बहानों से झांसे में रखा और जब उसने पैसे वापस मांगने या सवाल करने शुरू किए, तो उसे धमकाया और बाद में ब्लॉक कर दिया। तब जाकर ठेकेदार को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
देशभर में सक्रिय है ठगों का गैंग
पुणे साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक, “प्रेग्नेंट जॉब” जैसी ठगी पिछले दो सालों से देशभर में सक्रिय है। इन ठगों के नेटवर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी वीडियो विज्ञापनों के जरिए लोगों को फंसाते हैं। इन विज्ञापनों में पुरुषों को लालच दिया जाता है कि वे महिलाओं को गर्भवती कर उन्हें मां बनने में मदद करें और बदले में लाखों रुपये पाएं।