शिव शंकर सविता- कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नशे में धुत सिपाही ने एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके के चचेरे भाई से अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं, जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी सिपाही ने पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। चौकी इंचार्ज ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात स्वरूप नगर क्षेत्र में डीसीपी पूर्वी के स्कॉर्ट में तैनात सिपाही अंकुर अपने साथी सिपाही प्रवीण के साथ नशे की हालत में घूम रहा था। इस दौरान दोनों का सामना एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके के चचेरे भाई से हुआ, जो आवास परिसर में टहल रहे थे।
अभद्रता होने पर आईपीएस भाई को दी सूचना
बताया जा रहा है कि बिना किसी कारण दोनों सिपाहियों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। जब पीड़ित ने इस घटना की जानकारी अपने भाई, एसीपी रामटेके को दी तो उन्होंने तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी गोपीचंद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और आरोपी सिपाही अंकुर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अंकुर ने पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की और अभद्रता शुरू कर दी। इस बीच मौका पाकर उसका साथी सिपाही प्रवीण वहां से भाग निकला। पुलिस टीम ने किसी तरह आरोपी अंकुर को काबू में लिया और मेडिकल जांच के लिए भेजा। देर रात हुई जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।
शांति भंग की धाराओं में हुई कार्रवाई
इस मामले में चौकी प्रभारी सौरभ सिंह की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा डालने और शांति भंग की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे सिपाही प्रवीण की तलाश जारी है।