89 साल के धर्मेंद्र अस्पताल में हुए भर्ती, फैन्स की बढ़ी चिंता

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को शुक्रवार, 31 अक्टूबर को अचानक अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर ने उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को मुंबई के क्रैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, परिवार से जुड़े सूत्रों ने साफ किया है कि यह सिर्फ रूटीन हेल्थ चेकअप है और चिंता की कोई बात नहीं है।

रूटीन चेकअप के लिए भर्ती

परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ हैं और यह सिर्फ एहतियाती कदम है। उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय-समय पर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया जाता है। सूत्र ने यह भी कहा कि अगर कोई गंभीर समस्या होती, तो उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में तुरंत भर्ती किया जाता।

धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस चिंतित हो उठे। कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हालांकि, बाद में जब यह पुष्टि हुई कि यह सिर्फ रूटीन चेकअप है, तो सभी ने राहत की सांस ली।

फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखेंगे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। इसमें धर्मेंद्र अगस्त्य नंदा के दादा की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है।

धर्मेंद्र का शानदार फिल्मी सफर

70 और 80 के दशक में धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय हीरो में से एक थे। अपने करियर में उन्होंने शोले, सत्यकाम, चुपके चुपके, धरम वीर, सीता और गीता, और यादों की बारात जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। एक्शन और रोमांस दोनों में पारंगत धर्मेंद्र को उनके फैंस प्यार से “ही-मैन ऑफ बॉलीवुड” भी कहते हैं।