KNEWS DESK – ऑटोमोबाइल सेक्टर में इनोवेशन की रफ्तार अब ग्रीन एनर्जी की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही है। इसी क्रम में Suzuki Motor Corporation ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में अपनी नई और अनोखी कार Suzuki Victoris CBG पेश की है। यह कार Compressed Biogas (CBG) यानी गोबर गैस से चलती है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक न सिर्फ प्रदूषण घटाएगी, बल्कि ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी।
क्या है Suzuki Victoris CBG?
Victoris CBG दरअसल Suzuki की मौजूदा CNG कार का उन्नत रूप है। इसमें ईंधन के रूप में Compressed Biogas का इस्तेमाल किया गया है, जो पशु अपशिष्ट और जैविक कचरे से तैयार की जाती है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2022 में की थी और अब इसे व्यावहारिक रूप में प्रदर्शित किया गया है।
कैसे तैयार होती है गोबर गैस (CBG)?
CBG पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स है। इसे डेयरी वेस्ट और अन्य जैविक अपशिष्ट से तैयार किया जाता है। चूंकि इसमें जीवाश्म ईंधनों का प्रयोग नहीं होता, इसलिए यह कार्बन न्यूट्रल फ्यूल माना जाता है। Suzuki ने भारत में कई डेयरी कोऑपरेटिव्स के साथ साझेदारी की है ताकि छोटे स्तर पर बायोगैस प्लांट लगाए जा सकें और ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाई जा सके।
डिजाइन और फीचर्स
Victoris CBG का डिजाइन लगभग उसके CNG मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ खास सुधार किए गए हैं।
- अंडरफ्लोर गैस टैंक से बूट स्पेस बढ़ाया गया है।
- कार पर “Suzuki Compressed Biomethane Gas” के खास डीकल्स लगाए गए हैं।
- इंजन को इस तरह मॉडिफाई किया गया है कि यह CBG फ्यूल के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन दे सके।
कंपनी ने Victoris प्लेटफॉर्म को मल्टी-पावरट्रेन कंपैटिबल बनाया है। यानी यह एक ही मॉडल पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, CNG और अब CBG जैसे कई ईंधनों पर चल सकता है। इस रणनीति का मकसद है उपभोक्ताओं को ज्यादा विकल्प देना और भविष्य के ईंधन संकट से निपटना।
भारत के लिए बड़ा अवसर
Suzuki पहले से ही भारत में CBG प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। अगर Victoris CBG को भारत में लॉन्च किया गया, तो यह ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर गैस आधारित परिवहन व्यवस्था की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। यह न सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता घटाएगा, बल्कि किसानों को अतिरिक्त आय का स्रोत भी देगा।