सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बोले अखिलेश यादव-लौह पुरुष ने भारत की एकता की नींव रखी, अब बदलाव का समय

डिजिटल डेस्क- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लौह पुरुष ने भारत की अखंडता और एकता की जो नींव रखी थी, उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आज हम सबकी है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल न केवल भारत के पहले गृहमंत्री थे, बल्कि उन्होंने रियासतों को एकजुट कर देश को एक स्वरूप दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के बहुत बड़े नेता थे। उन्होंने देश की एकता को मजबूत किया। हमारी सरकार आने पर हम सरदार पटेल के नाम से एक यूनिवर्सिटी और अन्य बड़े प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आज आचार्य नरेंद्र देव जी की भी जयंती है जो समाजवादी विचारधारा के प्रमुख स्तंभों में से एक थे।

जाति जनगणना की मांग दोहराई

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय एसआईआर का काम चल रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि एसआईआर के साथ-साथ जाति जनगणना का कॉलम भी जोड़ा जाए ताकि जातिगत आधार पर सटीक आंकड़े सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग न्याय और समान अवसर की दिशा में एक बड़ा कदम होगी। समाजवादी प्रमुख ने कहा कि मौजूदा सरकार दलितों और PDA (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) वर्ग पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने वादा किया कि PDA के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बदलाव लाएगी। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ जितना आज हो रहा है। गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में देरी हो रही है। सरकार ने गन्ने का भाव बहुत कम बढ़ाया है जबकि खाद, डीज़ल और कीटनाशक दिन-ब-दिन महंगे होते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बहराइच की चीनी मिल 100 करोड़ से अधिक की रकम लेकर भाग गई है और सरकार चुप है। अखिलेश ने कहा, “सरकार किसानों की मंडियां बेचने जा रही है। मुनाफा सरकार कमा रही है, लेकिन किसानों को फायदा नहीं मिल रहा।

बीजेपी और आरएसएस पर किया तीखा वार

अखिलेश यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर भी तीखा वार करते हुए कहा कि बीजेपी की ओरिजनल पार्टी आरएसएस है, जिससे यह निकली है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने आज़ादी के बाद आरएसएस समेत दो संस्थाओं को बैन किया था। आज वही संगठन देश पर हावी हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जब अच्छा इलाज करवाना चाहते हैं तो समाजवादी सरकार में बने मेदांता हॉस्पिटल में जाते हैं, लेकिन अगर कोई इस सरकार में इलाज करवाने जाए तो वह सीधे ऑपरेशन थियेटर में मिलेगा।”