सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति का बड़ा बयान, कहा – ‘उनका मर्डर हुआ था’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब 5 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस और परिवार इस दर्दनाक हादसे को नहीं भूल पाए हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और सादगी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था। हालांकि जांच में इसे सुसाइड केस बताया गया, लेकिन अब एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था।

“सुशांत के कमरे में सुसाइड की कोई संभावना नहीं थी”

हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपने भाई की मौत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा, “आत्महत्या हो ही नहीं सकती थी। उनके बेड और पंखे के बीच इतना फासला ही नहीं था कि कोई लटक सके। अगर कोई आत्महत्या करता है तो उसके लिए किसी स्टूल या टेबल का इस्तेमाल होता है, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला था।” उन्होंने आगे कहा कि सुशांत की गर्दन पर जो निशान मिले थे, वे कपड़े से बने नहीं लग रहे थे, बल्कि किसी पतली चैन जैसे पदार्थ से बने थे।

दो साइकोलॉजिस्ट ने कहा

श्वेता ने आगे बताया कि अपने भाई की मौत के बाद उन्होंने दो साइकोलॉजिस्ट से बात की, एक अमेरिका से और एक मुंबई से “अमेरिका वाले साइकोलॉजिस्ट को मेरे या सुशांत के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन उन्होंने खुद मुझसे संपर्क किया और कहा कि ‘यह सुसाइड नहीं, मर्डर है।’ मुंबई वाले साइकोलॉजिस्ट ने भी यही बात कही कि सुशांत को दो लोगों ने मिलकर मारा है।” दोनों विशेषज्ञों की बात सुनने के बाद श्वेता को पूरा यकीन हो गया कि उनके भाई की मौत किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थी।

https://www.instagram.com/p/CESnLlTFSou/

14 जून 2020 को हुआ था निधन

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था। वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बताया था और कहा कि उनकी मौत दम घुटने से हुई थी। लेकिन तब से लेकर आज तक सुशांत की मौत पर कई सवाल उठते रहे हैं। परिवार और फैंस लगातार सीबीआई जांच की पारदर्शिता की मांग करते रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज़ फिल्म ‘छिछोरे’ (2019) थी, जिसमें उन्होंने एक प्रेरणादायक किरदार निभाया था। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, बल्कि लाखों युवाओं को जीवन में हार न मानने का संदेश भी दिया था।