फिर साथ नजर आएंगे शाहरुख-दीपिका, ‘किंग’ को लेकर सुपरस्टार ने किया बड़ा खुलासा

KNEWS DESK – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक बार फिर उनके साथ नजर आने वाली हैं बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स हमेशा से पसंद करते आए हैं और अब छठी बार ये सुपरहिट जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखने जा रही है।

‘आस्क शाहरुख’ सेशन में किंग को लेकर बोले सुपरस्टार

शाहरुख खान ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने उत्साह जताते हुए लिखा, “आपको और डीपी को फिर से साथ देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।” इस पर शाहरुख ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं भी हाहा।” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई।

दीपिका पादुकोण ने भी जताई खुशी

सितंबर में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ में काम करने की पुष्टि की थी। उन्होंने दोनों के हाथ जोड़े हुए एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “लगभग 18 साल पहले ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने मुझे जो पहला सबक दिया था, वो यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और जिन लोगों के साथ आप काम करते हैं, वो उसकी सफलता से कहीं ज़्यादा मायने रखते हैं। शायद यही वजह है कि हम अपनी छठी फिल्म साथ में कर रहे हैं।”

‘किंग’ सिर्फ शाहरुख और दीपिका की वजह से ही खास नहीं है, बल्कि इस फिल्म से सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू बतौर लीड एक्ट्रेस होने जा रहा है। वहीं ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे।

एक्शन ड्रामा होगी ‘किंग’

फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने इससे पहले ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्में दी हैं। शाहरुख ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, “यह एक एक्शन ड्रामा है, यह एक हिंदी फिल्म है और यह बहुत दिलचस्प होगी। मैं सात-आठ सालों से ऐसी फिल्म करना चाहता था।”

अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अगले कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा। मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि हम जो कर रहे हैं उसका खुलासा न करें। लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि यह फिल्म काफी मजेदार होने वाली है।”