‘बिग बॉस 19’: मालती चाहर और अमाल मलिक की जबरदस्त लड़ाई, तान्या मित्तल ने आग में डाला घी

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स के बीच गरमागरम बहसें दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में खूब हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद प्रणित मोरे नए कैप्टन बन गए। लेकिन अब घर में सबसे ज्यादा चर्चा मालती चाहर और अमाल मलिक की तीखी बहस को लेकर है।

शो के मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है, उसमें अमाल और मालती के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है। वीडियो में अमाल मलिक मालती से कहते हैं, “मुझसे चार लोगों के सामने बदतमीजी मत करो।” इस पर मालती भड़क जाती हैं और जवाब में कहती हैं, “बाद में बात करते हैं।” लेकिन जब अमाल कहते हैं, “मुझे गटर मत बोलना,” तो माहौल और गर्म हो जाता है। मालती पलटकर कहती हैं, “मैंने तुमसे कभी बदतमीजी नहीं की।”

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1983966839538655686

इस बीच तान्या मित्तल भी लड़ाई में कूद पड़ती हैं और अमाल को भड़काने लगती हैं। तान्या कहती हैं, “अमाल, ये मालती तुम्हें क्या बोल रही है?” इतना ही नहीं, तान्या मालती पर आरोप लगाती हैं कि वो अमाल के साथ “एंगल बनाने की कोशिश” कर रही हैं। तभी कुनिका भी बीच में आ जाती हैं और कहती हैं, “मालती पहले अमाल की टी-शर्ट पहनती है और फिर उसी से बदतमीजी करती है।”

अमाल को गुस्से में देखकर मालती कहती हैं, “मैंने तुमसे कुछ गलत नहीं कहा, सब लोग मुझे भड़का रहे हैं।” वहीं दूसरी ओर, तान्या और मालती की तनातनी और बढ़ जाती है। बीते एपिसोड में भी तान्या ने अमाल की टी-शर्ट पहनकर मालती को चिढ़ाने की कोशिश की थी, जिससे घर का माहौल गरमा गया था।

अब जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें मालती गलती से तान्या को धक्का मारती नजर आती हैं और मजाक में कहती हैं, “गलती से सही काम हो गया।” ये सुनकर तान्या गुस्से से आगबबूला हो जाती हैं और मालती को खूब सुनाती हैं।

वहीं, नॉमिनेशन की बात करें, तो इस हफ्ते मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को छोड़कर बाकी सभी घरवाले नॉमिनेटेड हैं। यानी इस हफ्ते एलिमिनेशन राउंड बेहद दिलचस्प होने वाला है।