KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर सका। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी अजेय टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 15 महिला वर्ल्ड कप मैचों से लगातार जीत रही थी। जब उन्होंने भारत के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा, तो सबको लगा कि खेल खत्म हो गया। लेकिन, भारत की बेटियों ने साबित कर दिया कि “खेल खत्म नहीं होता, जब तक दिल जीत न लिया जाए।”

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 339 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज रहा।
इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए। जेमिमा ने तीसरे नंबर पर उतरकर न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि फाइनल का टिकट भी पक्का कराया।

महिला टीम की इस जीत ने न सिर्फ देशवासियों को गर्व से भर दिया, बल्कि भारत की मेंस क्रिकेट टीम को भी जश्न मनाने का मौका दिया। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में T20 सीरीज खेल रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा- “क्या शानदार टीम है! ऐसे ही फाइनल भी जीतो। मेरी शुभकामनाएं।” रिंकू सिंह, जिन्होंने हाल ही में मेंस टीम के लिए कई रोमांचक जीत दिलाई हैं, उन्होंने लिखा- “भारत की बेटियों ने जो किया, वो प्रेरणा है। सैल्यूट टू द क्वीनस ऑफ क्रिकेट।”
T20 सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले खिलाड़ियों ने भी महिला टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दी। ऋषभ पंत ने लिखा — “ये जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, पूरे भारत की है।” यशस्वी जायसवाल ने कहा — “इतिहास लिखा गया है, और वो भी मुंबई में।”मोहम्मद सिराज ने ट्वीट किया — “इस टीम की जिद ही इसकी ताकत है।”