फिल्मी अंदाज में हुआ किडनैपर का एनकाउंटर, बच्चों को रेस्क्यू करते समय हुआ पुलिस की गोली का शिकार

डिजिटल डेस्क- मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर एक ऐसा घटनाक्रम हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। महावीर क्लासिक बिल्डिंग स्थित आरए स्टूडियो में 17 मासूम बच्चों को एक सिरफिरे ने बंधक बना लिया। करीब चार घंटे तक चली इस घटना का अंत पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से हुआ। आरोपी रोहित आर्या घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत के मुंह में चला गया। यहां जानिए पूरा घटनाक्रम मिनट टू मिनट —

दोपहर 1:45 बजे — पुलिस कंट्रोल रूम को मिला कॉल

पवई पुलिस को दोपहर करीब 1:45 बजे एक इमरजेंसी कॉल मिली कि आरए स्टूडियो में एक शख्स ने बच्चों को बंधक बना लिया है और उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। स्टूडियो के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई और बच्चों के माता-पिता को बाहर रोक दिया गया।

दोपहर 2:00 बजे — आरोपी की पहचान और मांगें सामने आईं

पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में की, जो खुद को फिल्ममेकर और वेब सीरीज डायरेक्टर बताता था। इसी बीच उसने एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने किसी “खास व्यक्ति” से बात करने की मांग की। वीडियो में रोहित ने दावा किया कि वह आतंकवादी नहीं है, लेकिन अगर उसे नजरअंदाज किया गया तो वह खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा।

दोपहर 3:30 बजे — पुलिस की एंट्री और मुठभेड़ शुरू

करीब दो घंटे की बातचीत और रणनीति के बाद पुलिस ने स्टूडियो में घुसने का निर्णय लिया। अंदर पहुंचते ही पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन उसने एयरगन से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घायल कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को एयरगन और कुछ केमिकल पदार्थ मिले।

शाम 5:00 बजे — सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए

करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी 17 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चे डरे और सहमे हुए थे, लेकिन किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। परिजनों ने राहत की सांस ली और मौके पर मौजूद लोगों ने मुंबई पुलिस की तत्परता की सराहना की।

शाम 5:45 बजे — आरोपी की मौत

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में घायल हुए आरोपी रोहित आर्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।