चार साल बाद शुरू होगी अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों में अध्यापक भर्ती, UPPSC ने भी घोषित की तकनीकी शिक्षा परीक्षा की तारीख

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम आखिरकार जारी कर दिया गया है। लंबे इंतजार के बाद अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर आई है। 15 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और 5 दिसंबर 2025 तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को आदेश जारी किया।

1894 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 1894 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 1504 पद सहायक अध्यापक के और 390 पद प्रधानाध्यापक के हैं। लगभग 43 हजार अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। शासन ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती में विद्यालय स्तर पर आरक्षण व्यवस्था लागू होगी, ठीक वैसे ही जैसे सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी भर्ती में होती है। यह भर्ती चार साल से अटकी हुई थी। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने कहा कि यह अभ्यर्थियों के धैर्य और संघर्ष का परिणाम है। दरअसल, परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को हुई थी और परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया था, लेकिन परिणाम में त्रुटियों को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था।

2022 में गठित हुई थी जांच समिति

कोर्ट के निर्देश पर शासन ने 12 अप्रैल 2022 को जांच समिति का गठन किया था। समिति ने 571 शिकायतों में से 132 को सही पाया, जिसके बाद संशोधित परिणाम 6 सितंबर 2022 को जारी किया गया। संशोधित परिणाम के अनुसार, सहायक अध्यापक परीक्षा में 2.71 लाख अभ्यर्थियों में से 42,066 उम्मीदवार सफल हुए, जबकि प्रधानाध्यापक परीक्षा में 1,544 अभ्यर्थी पास हुए।

आयोग ने जारी की परीक्षा तिथि

इसी बीच, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने भी प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा–2021 की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 26 नवंबर 2025 को लखनऊ में दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक। इस परीक्षा के जरिए तकनीकी शिक्षा विभाग में 1370 पदों को भरा जाएगा, जिनमें प्रधानाचार्य, व्याख्याता, कर्मशाला अधीक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष शामिल हैं। मुख्य विषयों में फार्मेसी, आर्किटेक्चर, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, लेदर और इंटीरियर डिजाइन शामिल हैं।

नोट- परीक्षा तिथि संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। किसी भी प्रकार की भिन्नता के लिए K NEWS INDIA जिम्मेदार नहीं होगा।