‘नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, वीआईपी चाहे तो अभी दे समर्थन’, बिहार चुनाव से पहले सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, और सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कई मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के संभावित पाला बदलने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वीआईपी को समर्थन देना ही है, तो “अभी दे दीजिए।” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार पावरफुल नेता हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। अगर वीआईपी के लोग भी मानते हैं कि नीतीश जी अच्छे नेता हैं, तो यह अच्छी बात है। हम उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और वे ही मुख्यमंत्री हैं। वीआईपी चाहे तो अभी समर्थन कर दे, इसमें दिक्कत क्या है?”

नीतीश कुमार को सलाह देने वाले घोषित कर दें अपना समर्थन- सम्राट चौधरी

चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को सलाह दे रहे हैं, वे अभी से समर्थन घोषित कर दें तो बेहतर रहेगा। गौरतलब है कि इस बार वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस के तौर पर सामने आए हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

केवल लालू यादव के पास ही वोट बैंक- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने ओवैसी और अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ओवैसी कोई फैक्टर नहीं हैं। बिहार में केवल लालू यादव के पास ही वोट हैं। न राहुल गांधी के पास वोट हैं, न तेजस्वी यादव के पास। असली नेता सिर्फ लालू यादव हैं और उनके पास थोड़ा बहुत वोट बैंक है।”

लालू परिवार अराजकता और गुंडागर्दी का प्रतीक

लालू यादव के परिवार पर हमला बोलते हुए चौधरी ने कहा, “लालू परिवार अराजकता और गुंडागर्दी का प्रतीक है। जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने अपराधियों को संरक्षण दिया। बिहार की जनता ने उन्हें 15 साल दिए, लेकिन वे अराजकता की ओर चले गए, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया।” महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उठाए गए सवालों पर भी सम्राट चौधरी ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “एनडीए में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई भ्रम नहीं है। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। हमारे यहां कोई वैकेंसी नहीं है।”