KNEWS DESK- आर्य नगर स्थित स्पोर्ट्स हब में रविवार को माथुर वैश्य समाज की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न केवल समाज के योगदान की सराहना की, बल्कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान भी दिया।
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि “बिहार चुनाव में हर राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से चुनाव लड़ रहा है और मतदाताओं से अपील कर रहा है। लेकिन चुनाव आयोग के लिए न कोई सत्ता पक्ष है और न ही विपक्ष। हमारे लिए सभी समान हैं।” उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। आइए, इसे हम सब मिलकर मनाएं और मतदान के दिन अपने वोट का जरूर प्रयोग करें।” उन्होंने कहा कि हर एक वोट लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में कदम है, इसलिए सभी नागरिकों को सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग की हिंसा के प्रति “जीरो टॉलरेंस नीति” है। किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि या डराने-धमकाने की कोशिश को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि हर मतदाता शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पारदर्शी माहौल में मतदान कर सके।
ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि “बिहार के ये चुनाव पारदर्शिता, दक्षता, सादगी और उत्सवपूर्ण माहौल के प्रतीक बनेंगे। चुनाव आयोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।”
कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त का सम्मान भी किया और उन्हें समाजसेवा तथा निष्पक्ष प्रशासन के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे।