बिहार विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर, मोतिहारी में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों की एक और फौज मैदान में उतर रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे, जहां वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। धामी का यह इस माह का दूसरा बिहार दौरा होगा, जिससे पार्टी के प्रचार अभियान को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री धामी गुरुवार को मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11:15 बजे पटना हवाई अड्डे से निजी विमान द्वारा कल्याणपुर के लिए रवाना होंगे। वहां वे दोपहर 12 बजे महात्मा गांधी मिडिल स्कूल ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न में वे हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज, सोनवर्षा में दूसरी जनसभा करेंगे।

धामी अपने कड़े और निर्णायक नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने, सरकारी भूमि पर अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने, और लव जिहाद व लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने जैसे कदमों से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। अब वे बिहार में भी इन मुद्दों के आधार पर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे।

भाजपा ने मुख्यमंत्री धामी के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के दो सहयोगियों — कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और डा. धन सिंह रावत — को भी बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। तीनों नेता अलग-अलग जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पुष्कर सिंह धामी का सहज स्वभाव और दृढ़ प्रशासनिक छवि बिहार के मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। उनकी सभाओं से भाजपा के संगठनात्मक ढांचे और कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।

धामी की बिहार रैलियां भाजपा की रणनीति का अहम हिस्सा हैं, जिनके जरिए पार्टी राष्ट्रीय मुद्दों और विकास के संकल्प को जनता के बीच मजबूती से पेश करना चाहती है।