मुजफ्फरपुर रैली में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, कहा- “वोट के लिए स्टेज पर नाच लेंगे मोदी”

शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कई तीखे बयान दिए, जिनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला उनका तंज था — “अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी, आप स्टेज पर आकर नाचो, तो वो वोट के लिए नाच लेंगे।”

पीएम का जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं- राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें केवल सत्ता और प्रचार से मतलब है। उन्होंने कहा, “मोदी जी विकास नहीं करते, बस वोट की राजनीति करते हैं। जनता से जुड़ने के नाम पर वे कोई भी ड्रामा करने को तैयार रहते हैं। आप कहो स्टेज पर आकर नाचो, वो नाच लेंगे। बस वोट मिलना चाहिए।” कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार चुप है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल भाषणों और फोटोशूट में व्यस्त हैं। देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, किसानों की हालत खराब है और बिहार में विकास ठप पड़ा है।

20 साल से सत्ता में, लेकिन सब मामले में बिहार पीछे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने करारा प्रहार किया। राहुल ने कहा, “नीतीश कुमार 20 साल से बिहार की सत्ता में हैं, लेकिन राज्य आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में सबसे पीछे है। बिहार के लोगों को अब बदलाव चाहिए।” उन्होंने दिल्ली की यमुना नदी पर पीएम मोदी के हालिया बयानों पर भी तंज कसते हुए कहा, “कोई यमुना नहीं है, वहां तालाब है। नरेंद्र मोदी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनका छठ पूजा या बिहार की परंपरा से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें बस आपका वोट चाहिए।”

दोहराया वोट चोरी का मुद्दा

राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी अब “चुनाव चुराने की राजनीति” कर रही है। उन्होंने कहा, “उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव चुराया, हरियाणा में चुराया, और अब बिहार में भी वही कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बार जनता सबक सिखाएगी।”