मैं यहां घर बना रही हूं और कहीं नहीं जाऊंगी…. बाहरी होने के आरोपों के बीच भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का पलटवार

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच दरभंगा जिले की अलीनगर सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। यहां बीजेपी की उम्मीदवार और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को स्थानीय विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विरोधियों ने उन्हें “बाहरी उम्मीदवार” करार दिया है और कई जगह “गो बैक मैथिली” के नारे भी लगे। सोशल मीडिया पर विरोध के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे सीट का माहौल काफी गरम हो गया है।

अलीनगर सीट से हैं भाजपा प्रत्याशी

दरअसल, पार्टी ने अलीनगर से टिकट देकर मैथिली ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता और नेता ही नाराज दिख रहे हैं। उनका आरोप है कि मैथिली दिल्ली में रहती हैं और अलीनगर से उनका कोई सीधा संबंध नहीं है। इस नाराजगी के चलते कई स्थानीय नेताओं ने टिकट वितरण को लेकर असंतोष जताया और मैथिली को ‘पैराशूट उम्मीदवार’ तक कह दिया।

मैथिली ठाकुर ने दी करारा जवाब

इन आरोपों के बीच मैथिली ठाकुर ने अब खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, “अलीनगर मेरा घर है, मैं यहीं पैदा हुई हूं और यहीं रहूंगी। मैं यहां घर बना रही हूं और कहीं नहीं जाऊंगी।” मैथिली ने कहा कि यह “बाहरी” वाला नैरेटिव जानबूझकर फैलाया जा रहा है ताकि उनकी छवि खराब की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक जैसा कंटेंट कॉपी-पेस्ट करके नकारात्मक पीआर कैंपेन चला रहे हैं। मैथिली ने कहा, “मेरे खिलाफ जो वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, वे सब एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं। जब मैंने मिथिला की संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाया, तब मैं सबकी थी, लेकिन आज जब राजनीति में आई हूं, तो कुछ लोगों को यह मंजूर नहीं है।”

पार्टी के अंदरूनी असंतोष पर भी जताई नाराजगी

मैथिली ने इशारों में कहा कि पार्टी के अंदर कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से असहज हैं। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति में सम्मान के साथ आई हूं। मेरा उद्देश्य विकास है, किसी की कुर्सी छीनना नहीं।” उधर, बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने भी मैथिली के समर्थन में बयान दिया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि “मैथिली ठाकुर मिथिला की बेटी हैं, और मिथिला में कोई बाहरी नहीं हो सकता।”