रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, शुभमन गिल को पछाड़कर रचा नया इतिहास

KNEWS DESK- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। रोहित अब दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाड़ते हुए यह स्थान प्राप्त किया।

रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है — वे सबसे ज्यादा उम्र में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित ने यह मुकाम 38 साल और 182 दिन की उम्र में हासिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलता दिखा। पहले मैच में भले ही वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक जमाया और तीसरे वनडे में शानदार शतक ठोककर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

उन्होंने पूरी सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। इसी प्रदर्शन के दम पर रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं।

नवीनतम आईसीसी वनडे रैंकिंग के अनुसार — रोहित शर्मा – 781 पॉइंट, इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) – 772 पॉइंट, शुभमन गिल (भारत) – 765 पॉइंट। इस तरह गिल, जो लंबे समय से टॉप पर थे, अब तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं।

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले — सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शुभमन गिल। यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अब रोहित ने इस लिस्ट में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया है।

रोहित ने 18 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन पहली बार वनडे में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है। यह उपलब्धि उनके लगातार प्रदर्शन, फिटनेस और नेतृत्व क्षमता की गवाही देती है।